Net Neutrality

नेट निष्पक्षता

वर्ल्ड वाईड वेब का अविष्कार करने वाले टिम बर्नर्स-ली आज सबसे दौलतमंद व्यक्ति हो सकते थे। इसकी बजाय, वह अब ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे हैं और पूरी दुनिया में मुक्त डेटा के लिए हो रहे प्रयासों के हिमायती हैं। इस व्यक्ति ने उस काम को मुफ्त में क्यों छोड़ दिया, जिसके लिये उन्होंने वर्षों परिश्रम किया था? उन्होंने ऐसा इसलिये किया, क्योंकि उनका मानना था कि इंटरनेट और उससे मिलने वाली जानकारी जो हमें सशक्त बनाती है, वो सभी के लिये है।

इंटरनेट का निर्माण लोकतांत्रिक इरादे से किया गया था - क्योंकि यह जो जानकारी हमें देता है वह कमज़ोरों को ताकतवरों के मुकाबले सशक्त बनाती है। सही जानकारी प्राप्त करके कोई भी महिला या पुरुष कमजोर, गरीब, संसाधनहीन या असमर्थ नहीं हैं। इस मंच का उपयोग करके हमारे समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक को न्याय मिल सकता है।

कांग्रेस और मेरे लिये, नेट निष्पक्षता जरूरी है। हमारा मानना है कि सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और सरकार को इंटरनेट पर सारे डेटा के संबंध में समान व्यवहार रखना चाहिए। लोगों को अपनी पसंद की किसी भी वेबसाइट पर जाने की आज़ादी होनी चाहिए, ताकि सबको बराबर का मौका मिले। यह जरूरी है कि डिजिटल इंडिया जैसी योजनाएं बड़ी कंपनियों द्वारा नियंत्रित इंटरनेट के लिए पर्याय न बनें। यह महत्वपूर्ण है कि हम सार्वजनिक इंटरनेट पर निजी मंच को विशेषाधिकार दिए जाने के खतरे को पहचानें - यह निश्चित तौर पर डिजिटल खाई उत्पन्न करेगा।

हम लोगों के इस्तेमाल वाली जानकारी को नियंत्रित करने में विश्वास नहीं करते और न ही हम उनकी चर्चा या बातचीत को सेंसर करने में यकीन करते हैं। इंटरनेट समानता का मंच है, इसे ऐसी जगह के तौर पर तैयार किया गया है, जहां हर कोई इसके हर हिस्से तक समान रूप से पहुंच सके - इसलिए नेट निष्पक्षता विलासिता की चीज नहीं, बल्कि आवश्यकता की चीज होनी चाहिए। मुक्त इंटरनेट हर किसी को समान पहुंच प्रदान करता है, यह अनुचित और भेदभावपूर्ण कीमतों के चलन को रोकता है, यह नवाचार को बढ़ावा देता है और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। 21वीं शताब्दी में भारत की तरक्की के लिए नेट निष्पक्षता जरुरी है। सूचना ताकत है और यह ताकत सभी नागरिकों के हाथ में है।

Stay in the Loop

Message